Prabhu Ka Anand Hai Meri Taqat Lyrics | प्रभु का आनंद है मेरी ताकत।

Jesus song lyrics
प्रभु का आनंद है मेरी ताकत | Prabhu ka anand hai meri taqat.

प्रभु का आनंद है..

प्रभु का आनंद है मेरी ताकत
संसार में यीशु है मेरी ताकत
वो मेरा आनन्द हर एक दिन में
वो मेरा सहारा है…

1.जब मैंने सोचा मैं अकेला हूँ
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा
संसार के अंत तक साथ रहने वाला
मैं तेरे साथ हूँ…

2.जब मैंने सोचा मैं निर्बल हूँ
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा
शक्ति देनेवाला, आशा देनेवाला यीशु
मैं तेरे साथ हूँ…

3.जब मैंने सोचा कि असम्भव है
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा
असम्भव को सम्भव करने वाला
मैं तेरे साथ हूँ…

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!