Yeshu Masih Jald Aane Wala Hai Lyrics | यीशु मसीह, जल्द आनेवाला है ।

Jesus song lyrics
यीशु मसीह, जल्द आनेवाला है | Yeshu Masih, jald aane wala hai.

यीशु मसीह..

यीशु मसीह, जल्द आनेवाला है
यीशु मसीह...

देखेंगे बादलों पे उसको सभी
हां ये फरमाता है कलाम भी
तैयार हो जाएं आओ सभी
यीशु मसीह - 4
“होगी चारों ओर से एक ही पुकार”
बादशाह - बादशाह - 2
यीशु मसीह है बादशाह

1.पहले प्यार को छोड़ दिया है
अब वापस आ जाओ
तौबा करके पहले जैसा, प्यार मसीह का पाओ –2
जो अव्वल है और जो आखीर, वो यैसा फरमाएँ
मेरी खातिर जान जो देगा, सर पे ताज वो पाए
“जिस किसी के कान हों, सुनें ये आवाज”
बादशाह - बादशाह -2

2.जिसके पास है दोधारी तलवार
वो ऐसा कहता है
मेरे अपने लोगों में, शैतान भी छुप के बैठा है –2
आग शोले जिसकी आंखें वही
दिलों को जांचता है..
शैतान की तालीम न सुनना, दुश्वतों से रहना है
“जो थामे रहेगा वो, उसे देगा इख्तियार”
बादशाह - बादशाह -2

3.रहो जागते, चोर के जैसे
जाने कब आ जाएगा
उसका खोला बंद ना होगा
बंद ना खोला जाएगा –2
नींद में अब ना रहना,
पहन लो उसकी रहमत की पोशाक
भाग मेंत पा सोना ले ले, दौलतमंद हो जाएगा
“खोलों दरवाजे पे खड़ा, खटखटा रहा”
बादशाह - बादशाह -2