Sundar mera Yeshu sundar hai Lyrics | सुंदर मेरा यीशु सुंदर है Hindi Lyrics.

Jesus song lyrics
सुंदर मेरा यीशु सुंदर है | Sundar mera Yeshu sundar hai.

सुंदर मेरा यीशु सुंदर है..

सुंदर मेरा यीशु सुंदर है- सुंदर है,
लहू में उसके कुदरत है- कुदरत है.
बदलता सब कि सिरत है- सिरत है,
यैसी उसकी अज़मत है, अज़मत है
सुंदर मेरा…

1. चाहे किसी की, ना हो हलाकत
तौबा की नौबत तब लाए
जो इमान, यीशु पर लाता
अब्दी जीवन मुफ्त में पाता
"मेरी जानू का लंगर है- लंगर है"-2
सुंदर मेरा यीशु -2
बदलता सब कि सिरत है

2. राह के जिंदगी, यीशु ही है
समझ ले तू ना, बन नादान
सिफा का मम्बा, साफी यीशु
कैसी न्यारी, उसकी शान
"उसका दर ही असल दर है, असल दर है"-2
बदलता सब की सिरत
सुंदर मेरा यीशु -

3. चाहने वालो, कि हड्डियों की,
खुद‌ खालिक रखवाली करे
हो.. जो डरते अपने मालिक से
उनको अपनी रूह से भरे
"साथ है वो फिर क्या डर है, क्या डर है"-2
बदलता सब की सिरत
सुंदर मेरा यीशु -