Chale Ho Tum Khuda Ke Saath | चले हो तुम खुदा के साथ Lyrics.

Jesus song lyrics
चले हो तुम खुदा के साथ | Chale ho tum khuda ke saath.

चले हो तुम..

चले हो तुम खुदा के साथ
रास्ता सुकड़ा है
खुदा का थामे रखना हाथ
रास्ता सुकड़ा है
आओ थामे यीशु का हाथ
'हालेलुय्याह'⁴

बहुतेरे आएंगे, कहेंगे हम तुम्हारे हैं
खुदा की बात तुम सुनना, रास्ता सुकड़ा है
चलो-चले यीशु के साथ
आओ थामे येशु का हाथ
'हालेलुय्याह'⁴

खुदा का रूह सिखाएगा, खुदा का रूह बताएगा
खुदा की रूह की सुनना बाता, रास्ता सुकड़ा है
चलो चले यीशु के साथ
आओ थामें येशु का हाथ
'हालेलुयाह'⁴

खुदा की बरकत तुम पर हो
मसीह की रहमत तुम पर हो
दुवाएं जन्नत की ले लो, रास्ता सुकड़ा है
चलो-चले यीशु के साथ
आओ थामे यीशु का हाथ
'हालेलुय्याह'⁴