Tu Mahaan Hai, Meharabaan Hai Lyrics | नाम को तेरे अपनी हथेली पर मैने खोद रखा है।

Jesus song lyrics
तु महान है, मेहरबान है | Tu mahaan hai, mehrbaan hai.

नाम को तेरे..

तु महान है, मेहरबान है, मेरी जान है– यीशु
तु अजीम है, तु कलीम है, तु कुदुस है, यीशु…

कोरस:
नाम को तेरे, अपनी हथेली
पर मैने खोद रखा है।
सूरत को तेरी, इसी हथेली
पर मैने खोद रखा है

क्या तु ओ, लुकटी नही जो
आग से मैल निकाली - 2
खून बहाकर, जान लुटाकर
मेरा फिदिया दिया है - 2
मै जो हूं सो हूं, मेरा नाम है - 4

रखूँगा आंख की, पुतली की मानिंद
सम्भालकर तुझे - 2
साया मेरा साथ रहेगा
ये मैने वादा किया है - 2
मै जो हूँ सो हुँ, मेरा नाम है - 4

आंच न आने दूंगा तुझ पर
गर मेरी राह पर चले तु - 2
मौत के साया कि वादि से
तुझको गुजार लिया है - 2
मै जो हूँ सो हूँ, मेरा नाम है - 4