Dharati Aakaash Dono Lyrics | धरती आकाश दोनों प्रभु की आवाज सुनेगें।

Jesus song lyrics
धरती आकाश दोनों | Dharati aakaash dono.

धरती आकाश दोनों..

धरती आकाश दोनों
प्रभु की आवाज सुनेगें
संसार के सब प्राणी
उसका ही नाम लेंगें।

1. प्रभु का समय आता है।
धरती मगन होगी
उसकी दया बरसेगी
और दूर जलन होगी।
उसके वचन की महिमा
और शक्ति देखेंगे।
संसार के सब प्राणी....

2. प्रभु का वचन ऐसा है
जो चिराग सा जलता है
उस पर कोई चलता है
जीवन उसे मिलता है
उसके नियम को जो माने
वह कभी भी न भटकेंगे।
संसार के सब प्राणी....

3. आंखें उठाकर देखो,
प्रभु का दिन आएगा
उसको ग्रहण जो करेगा
वही साथ जाएगा
जिसने प्रभु को न माना
वह एक दिन रोएगा
संसार के सब प्राणी....

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!