Aaj Ka Din Yahova Ne Banaya Hai Lyrics | आज का दिन यहोवा ने बनाया है | Jesus Song Lyrics.

Jesus song lyrics
आज का दिन यहोवा ने बनाया है | Aaj ka din Yahova ne banaya hai.

आज का दिन..

आज का दिन यहोवा ने बनाया है
हम इसमें आनन्दित हो आनन्दित हो

1. प्रभु को महिमा मिले, चाहे हो मेरा अपमान
वह बढ़े मैं घटूं रहे इसी का ध्यान

2. स्तुति प्रशंसा करें, क्यों न कुछ होता रहे
उसको हम भाते रहें, चाहे जहां भी रहें

3. आता हूं तेरे पास, मुझको है तुझ पर आस
मुझको कबूल कर ले, पापों से शुद्ध कर दे

4. जीवन से ज्योति जले, जीवन ये ऐसा बने
ज्योति में चल हम सकें, यही दुआ है तुझसे

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!