मैं किससे डरूंगा..
मैं किससे डरूंगा मेरा जोर यहोवा है -2
मेरा दुश्मन कौन बनेगा,
मेरी ओर यहोवा है
मेरे सारे वैरी चाहे रहे मेरी ताड़ में
जीत मुझे देता है यहोवा हर बार में
वो मेरी पनाह है, मेरी लोड़ यहोवा है
गोलियत चाहे मुझे जितना डराएगा
उतना ही रूह यीशु मुझपे बहाएगा
सदा मेरी दुवा पे, करे गौर यहोवा है
