Milkar Hum Sanna Teri Gaate Lyrics | मिलकर हम सन्ना तेरी गाते | Jesus Song Lyrics.

Jesus song lyrics
मिलकर हम सन्ना तेरी गाते | Milkar hum sanna teri gaate.

मिलकर हम सन्ना तेरी..

मिलकर हम सन्ना तेरी गाते
सारे जहां को सुनाते
जय जय हो तेरी, महिमा हो तेरी प्रभु
सबको हम यह गीत सुनाते

1. सारे जहां का सहारा,
डूबे हुओं का किनारा
नैय्या हमारी डोले
मौजों में खोये हिलोरे
ले चल किनारे ले जा बन कर तू मांझी ले जा
हम सबको पार लगा दे

2. चारों तरफ है घटायें
घनघोर बादल है छाये
सूझे नहीं अब किनारा,
तू ही हमारा सहारा
ले चल किनारे ले जा,
बनकर तू मांझी ले जा हम सब को पार लगा दे

3. पापों में जीवन हमारा,
कष्टों को झेल रहा है
कैसे बचेंगें सारे, पापी ये जीवन हमारे
तू ही हमारी आशा, तू ही हमारा राजा
हम सबको पार लगा दे

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!