Naare Lagao Aur Gao Re Lyrics | नारे लगाओ और गाओ रे | jesus song lyrics.

Jesus song lyrics
नारे लगाओ और गाओ रे | Naare lagao aur gao re.

नारे लगाओ..

नारे लगाओ और गाओ रे
झंडा मसीह का फैलाओ रे
हालेलूय्याह, हालेलुय्याह

1. जीवन से उलझा हुआ राही
यीशु के पास तुम आओ रे
गम की ये राहें सब छोड़ो
जिंदगी में अब कुछ जोड़ों

2. लम्बा सफर जिंदगी का
सच्चाई कोई न जाने रे
आंखे उपर को लगाओ
यीशु के पास तुम आओ रे

3. यीशु फिर जी उठा है
पापों का अंत हुआ है
खुशियां वो बांट रहा है
प्रेम की धारा वही है

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!