भेज अग्नि भेज..
भेज अग्नि भेज
भेज अग्नि रुहे पाक की
अग्नि भेज
भेज अग्नि भेज
1. अग्नि हो ऐसी पाक खुदाया
पाप सभी जल जाएं
सोना जैसे भट्ठी में ढलता
ऐसे हम ढल जाएं
आज वो अग्नि भेज
2. अग्नि के अंदर मूसा को
चेहरा था दिखलाया
पाक यहोवा नाम है मेरा
उसको था बतलाया
आज वो अग्नि भेज
3. एल्लियाह की कुर्बानी को तूने
अग्नि में जैसे जलाया
नबी तेरे ने झूठे लोगों
को था मार गिराया
फिर से वो अग्नि भेज
