ऐ मसीहा तेरा..
ऐ मसीहा तेरा,आसरा मिल गया
मेरी कश्ती को इक,नाखुदा मिल गया -2
ऐ मसीहा तेरा..
मैने दुनिया की,हर शेह में ढूँढा तुझे
और तू दिल में मेरे,ही बसा मिल गया -2
ऐ मसीहा तेरा..
मेरी राहों को तूने,उजाला दिया
खोई मंज़िल का मुझको,पता मिल गया -2
ऐ मसीहा तेरा..
ख़ौफ़ अब मुझको तो,मौत का भी नहीं
तू मुझे हुंसफर,रहनुमा मिल गया -2
ऐ मसीहा तेरा
