Main Khoon Khareeda Hoon Lyrics | मैं खून खरीदा हूं, मैं रुह से जन्मा हूं।

Jesus song lyrics
मैं खून खरीदा हूं | main khoon khareeda hoon.

मैं खून खरीदा हूं..

यहोवा मेरा चरवाहा, कोई कमी मुझे ना हैं -2
मेरे साथ यहोवा निस्सी, मेरी जंग वो लड़ता हैं -2
वो गढ़ मेरा मेरी चट्टान, मुझे ख़ौफ किसी का नहीं

मैं खून खरीदा हूं, मैं रुह से जन्मा हूं
जगत की ज्योति हूं, नमक मैं पृथ्वी का -2
मैं खून खरीदा हूं..

3 .यहोवा के हाथों की रचना मैं हूं,
जयवंत होकर सदा मैं चलूं
मेरी रगों में यीशु का लहू,
हर पल मैं तारीफ़ उसकी करुं -2
सब बातें मिल कर मेरे लिए, भलाई पैदा करें। -2

2 .कोई श्राप मेरा हिस्सा नहीं,
बीमारी मेरा हिस्सा नहीं
मुझमें यीशु रहता हैं,
शैतान का कोई वास नहीं -2
मेरे अंदर रुह की आग हैं, रुह का उजाला हैं। -2

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!