Ho teri stuti aur aaradhana | हो तेरी स्तुति और आराधना Hindi Lyrics.

हो तेरी स्तुति और आराधना Publisher- Stephan Palekar Song Lyrics

हो तेरी स्तुति और आराधना...

हो तेरी स्तुति और आराधना
करता हूँ मैं तुझसे यह प्रार्थना
महीमा से तेरी तू इस जगह को भर
जो भी तू चाहे, तू यहाँ पे कर

हाले.. हालेलूय्याह - हालेलूय्याह.. हाले..

1.करूणा से तेरी नया दिन दिखाता है
ढाल बनकर मेरी मुझे बचाता है
जब मैं पुकारूँ तू दौड़ आता है
जब मैं गिरुं मुझे उठाता है..
हाले.. हालेलूय्याह - हालेलूय्याह.. हाले..

2.सारे जहाँ में तुझसा कोई नहीं
तुझको छोड़ कोई प्रभु है ही नहीं
घुटने मैं टेकूं बस तेरे सामने
तू है मेरा प्रभु, तू है मेरा पिता
हाले.. हालेलूय्याह - हालेलूय्याह.. हाले..