Tere Maar Khane Se Lyrics | तेरे मार खाने से यीशु मैने शिफा पाई है।

Jesus song lyrics
तेरे मार खाने से, यीशु मैने शिफा पाई है | Tere maar khane se.

तेरे मार खाने से..

तेरे मार खाने से, यीशु मैने शिफा पाई है
तेरे खुन बहाने से, मीली मुझको रीहाई है

1.कोई चारागाह तुझसा नहीं
कोई राहबर तुझसा नहीं 2
तूने अपनी जान देकर, मेरी जिंदगी बचाई है 2

2.मैं हर दम येशु जी
तेरी हम्द-ओ-सन्ना गाऊँ 2
मैंने अपनी सासों में, तेरी खुशबू बसाई है 2

3.तूने वादा पूरा कर दिया है
मुझे पाक रूह से भर दिया है 2
तूने मेरे कदमों को, आसमानी राह दिखाई है 2

तेरे मार खाने से, यीशु मैने शिफा पाई है
तेरे खुन बहाने से, मीली मुझको रीहाई है