Baar-baar Baha Lahu Yeeshu Ka Lyrics | बार-बार बहा लहु यीशु का।

Jesus song lyrics
बार-बार बहा लहू यीशु का | Baar-baar baha lahoo Yeshu ka.

बार-बार बहा..

बार-बार बहा लहू यीशु का, तेरी शिफा के लिए
मेरी शिफा के लिए
बेकरार बहा लहू यीशु का तेरी शिफा के लिए
मेरी शिफा के लिए

1.माथे से टपका, जहन आज़ाद हो
चेहरे से टपका, "रूप अबाद हो" -2
धार-धार बहा लहू यीशु का, तेरी शिफा के लिए
मेरी शिफा के लिए

2.हाथो से निकला, बाहो में लेने
पैरों से निकला, "रास्ता बनाने" 2
तार-तार बहा लहू यीशु का, तेरी शिफा के लिए
मेरी शिफा के लिए

3.भीगा लहू से सर, मुक्ति दिलाई
तोड़ा बदन को, 'किमत चुकाई" -2
सुहेदार बहा लहू यीशु का, तेरी शिफा के लिए
मेरी शिफा के लिए

4.पीठ पर ये धारियां, खून बहायें
पसली का खून देखों, " दूल्हन सजायें" 2
आर-पार बहा लहू यीशु का, तेरी शिफा के लिए
मेरी शिफा के लिए