Tere Lahoo Ke Vaseele Lyrics | तेरे लहू के वसीले हो गए पाप क्षमा।

Jesus song lyrics
तेरे लहू के वसीले, हो गए पाप क्षमा | Tere lahoo ke waseele, ho gaye paap kshama.

तेरे लहू के वसीले..

तेरे लहू के वसीले, हो गए पाप क्षमा
तेरे सलीब से यीशु, पा गए रोगी सिफा
तेरा लहू, तेरा लहू, तेरा लहू - करता है पाप क्षमा..

1.हड्डियों में जां जो न हो, यीशु का खूं मांग ले
दर्द बयां जो न हो, यीशु का खू मांग ले
दिल को सुकून जो न हो, यीशु का खू मांग ले…
बहता लहु - 3, देता है हमको सिफा

2.लहू की किमत ज़रा, मरियम की ममता से पूछ
इकलौते बेटे का दाम, पाक यहोवा से पूछ
पूरी सिफा का पैगाम, कांटो और कोड़ो से पूछ
पाक लहू -3 हमको भी देगा जयां

3.सोने और चांदी से भी, यीशु का खू किमती
घोड़ो और रथो से भी, यीशु का खू किमती
रिश्तों और नातों से भी, यीशु का खू किमती
जिंदा लहू -3, देता है हमको पनाह

तेरे लहू के वसीले, हो गए पाप क्षमा

[Fast]:-
• अब्दी नजात दिलाता लहू
यीशु खुदा है बताता लहू
बदरुहे मार भगाता लहू
मुर्दे को जान दिलाता लहू

• अधों को बिना बनाता लह
जां में सिफा बन जाता लहू
पाक यहोवा मिलाता लहू
बंधन तोड़ दिखाता लहू

• पापों कि किमत चुकाता लहू
कितने ही रोग मिटाता लहू
पापी को रास्त बनाता लहू
गिरतों को फिर से उठाता लहू

• बर्रे की हम्द सुनाता लहू
यीशु सा इमा दिलाता लहू
फतह सलीब ले आता लहू
कैंसर को जड़ से सुखाता लहू

• इमां को ताजा बनाता लहू
लंगड़े को चलना सिखाता लहू
यीशु की फितरत दिलाता लहू
कुदरत से फलता ही जाता लहू

• रूहे कुदुस से मिलाता लहू
दुतों को हरकत में लाता लहू
लहू….लहू….यीशु का लहू, बेदाम लहू

•बेऐब लहू, बेपाक लहू, बेपाप लहू
आगाज़ लहू, अंजाम लहू, बर्रे का लहू…
सादाब लहू, कुव्वत है लहू,
कुदरत है लहू - मुदरत है लहू, मुसरत है लहू..
यीशु का लहू...

Thankyou अगर आप को किसी भी गाने को Download करना है तो हमें G Mail करे । hear: jesuslyrics.help.team@gmail.com .