Mahima Mahima Ho Teri Lyrics | महिमा महिमा हो तेरी।

Jesus song lyrics
महिमा महिमा हो तेरी | Mahima Mahima ho Teri.

महिमा महिमा हो तेरी..

महिमा महिमा हो तेरी
महिमा महिमा हो तेरी (2)
यीशु तेरी महिमा
करता हूँ मैं सर्वदा (2)
महिमा महिमा हो ..

1. तेरे लिये जिऊँगा
तेरे लिये मरूंगा
तेरे लिये यीशु हर दर्द सहूँगा (2)
पर मैं तेरे वचनों को मानता ही रहूँगा (2)
महिमा महिमा हो ..

2. तेरे मार खाने से
तेरे गाड़े जाने से
मौत पर भी विजय पाने से (2)
सबको मिली है नई जिन्दगी (2)
महिमा महिमा हो ..

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!