छू मुझे छू..
छू मुझे छू खुदा रूह मुझे छू
मेरी जां को मेरी रूह को
मेरे बदन को छू…
1. मिट्टी को कुम्हार जैसे
हाथों से अपने सवांरे -2
तू ही कलामें खुदावन्द
गूथें हमें और निखारे -2
ले मुझे ले खुदा रूह मुझे ले -2
मेरी जान को…
2. जीवन के जोत जला यूँ
जैसे जले जोत तेरी -2
सोचें हो मेरी भी यैसी
जैसी है सोचें तेरी -2
भर मुझे भर खुदा रूह मुझे भर -2
मेरी जान को…
