
यीशु जल्दी आएगा Lyrics
यीशु जल्दी आएगा, वो जरूर आएगा
क्या तुम तैयार हो
यीशु आनेवाला है, वो जरूर आएगा
क्या तुम तैयार हो
बादलों में आएगा हमको ले जाएगा
क्या तुम तैयार हो
हालेलुयाह गाएँगे खुशियाँ मनाएँगे
क्या तुम तैयार हो (2)
1. फँसना ना दुनिया के जंजाल में
येशु तेरा है हर एक हाल में
इस जग की अब कर तु चिन्ता नहीं
सारा खजाना मिलेगा वहीं (2)
खतम हुआ है लम्बा सफर
चलना है ले जाए यीशु जिधर (2)
यीशु जल्दी आएगा... ।
2. जो उसकी राहों पे चलता वो ही
साथ उसको ले जाएगा यीशु
जिन्दगी अपनी जो दे दे उसे
साथ ले जाएगा यीशु (2)
जीवन को अपने दे दे उसे
बनाले उसको मसीहा तेरा (2)
यीशु जल्दी आएगा... ।