Tera Mera Pyaar Hai Lyrics | तेरा मेरा प्यार है।

Jesus song lyrics
तेरा मेरा प्यार है, कितना सुहाना | tera mera pyaar hai, kitna suhaana.

तेरा मेरा प्यार..

तेरा मेरा प्यार है, कितना सुहाना
दुनिया का नूर तू, मैं हूं परवाना
तेरी मोहब्बत, मेरा फसाना
तेरा लहू मेरी सिफा का पैमाना

जिश्म की ताज़गी, रूह की मखलसी
ये तेरा लहू - है मेरे नासरी
है मेरे नासरी
तेरी इंजील से, नहीं शरमाना
तेरे कलाम से, नहीं घबराना।
तेरी मोहब्बत …

छलनी हुआ तू, मेरे लिए यीशु
बन गया पाप तू, जग के लिए यीशु - 2
जग के लिए यीशु
तेरा दर है मसीह, अब्दी का साना
तुझमे खुदा को, मैंने पहचाना
तेरी मोहब्बत …

मुक्तिदाता, पालनहारा
मरियम का खुदा, मेरा सहारा 2
मेरा सहारा
दिल का करार तू, सब ने है माना
जिंदगी का राग तू, जाने है जमाना
तेरी मोहाबत …

शुकर तेरा यीशु, हुम्द तेरी खुदा
सारा जलाल हम, देंगें तुझे सदा 2
देंगे तुझे सदा
खुशियों की शाम है, खुश है जमाना
तुझको कबूल हो, मल्का नज़राना
तेरी महाब्बत …

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!