Tu Pyaar Ka Saagar Hindi Lyrics | तू प्यार का सागर।

Jesus song lyrics
तू प्यार का सागर | Tu pyaar ka saagar

तू प्यार का..

तू प्यार का सागर
सागर दया का तू है (2)
तेरे प्यार के सागर में
हम तैरना चाहते हैं (2)
तू प्यार का सागर
सागर दया का तू है (2)

1. गहराई मिले सागर की
ऊंचाई मिले आसमान की (2)
पर कोई नाप न पाएगा
गहराई तेरे प्यार की (2)
तू प्यार का सागर ...

2. परमेश्वर होने पर भी तू
मानव रूप धारण किया (2)
प्रभु तेरे इसी प्यार ने
हमको दीवाना बनाया (2)
तू प्यार का सागर ...

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!