Ho Jai Jaikaar Lyrics | हो..जय जयकार, जय जयकार करें | Jesus Song Lyrics.

Jesus song lyrics
हो जय जयकार, जय जयकार करें | Ho Jai Jaikaar, Jai Jaikaar Karen.

हो जय जयकार..

हो ... जय जयकार, जय जयकार करें

1. वह है हमारा राजा, राजा
दुःख संकट से बचाता, बचाता
हम पर अपनी करूणा करता
और करता उपकार (2)
क्यों न उस पर तन मन वारें, दें अपना अधिकार

2. स्वर्ग है उसका सिंहासन, सिंहासन
पृथ्वी बनी है आसन, आसन
आकाश उसकी महिमा बताये
हस्त कला को दिखाये (2)
सारी पृथ्वी उसकी रचना, उसका ही प्रताप

3. उस पर जिसका भरोसा, भरोसा
वह तो कभी न डिगेगा, डिगेगा
चाहे बीमारी, चाहे गरीबी,
सब संकट से सब कष्टों से, हो जायेगा पार।

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!