Ho Jai Jaikaar Lyrics | हो..जय जयकार, जय जयकार करें Hindi Lyrics | Jesus Song Lyrics.

Jesus song lyrics
जय जयकार करें Lyrics
जय जयकार करें Song Image

जय जयकार करें Lyrics

हो ... जय जयकार, जय जयकार करें

1. वह है हमारा राजा, राजा
दुःख संकट से बचाता, बचाता
हम पर अपनी करूणा करता
और करता उपकार (2)
क्यों न उस पर तन मन वारें, दें अपना अधिकार

2. स्वर्ग है उसका सिंहासन, सिंहासन
पृथ्वी बनी है आसन, आसन
आकाश उसकी महिमा बताये
हस्त कला को दिखाये (2)
सारी पृथ्वी उसकी रचना, उसका ही प्रताप

3. उस पर जिसका भरोसा, भरोसा
वह तो कभी न डिगेगा, डिगेगा
चाहे बीमारी, चाहे गरीबी,
सब संकट से सब कष्टों से, हो जायेगा पार।