Prabhu Ka Dhanyavaad Karunga Lyrics | प्रभु का धन्यवाद करूंगा।

Jesus song lyrics
प्रभु का धन्यवाद करूंगा | Prabhu ka dhanyavaad karunga.

प्रभु का धन्यवाद करूंगा..

प्रभु का धन्यवाद करूंगा
उसकी संगति में सदा रहूंगा
साथ चलूंगा मैं जय जरूर पाउंगा

1. न देगी मुझे दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांति आराम (2)
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती खुशी मुझको (2)

2. मेरे जिंदगी के हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार (2)
कभी न डरूंगा, कभी न हटूंगा
चाहे जान भी देना पड़े। (2)

3. कितना अच्छा है वह कितना धन्य है वह
यीशु ही मेरा जीवन का साथी (2)
मेरी जरूरतों को पूरी करता है वह
कोई घटी नहीं मुझको (2)

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!