Siyyon Desh Hamara Hai Desh Lyrics | सिय्योन देश हमारा है देश, Hindi Lyrics.

Jesus song lyrics
सिय्योन देश हमारा है Lyrics | Siyyon Desh Hamara Hai Desh Lyrics | सिय्योन देश हमारा है देश, Hindi Lyrics.
सिय्योन देश हमारा है Song Image

सिय्योन देश हमारा है देश Hindi Lyrics.

सिय्योन देश हमारा है देश
रहते हैं हम परदेश
जायेंगें हम अपने देश
- हालेलूय्याह

1. दुःख जो हमारे यहां
न होंगे फिर वहां
सारे दुःखों का अंत होगा,
दुःख के ये आंसू यीशु पोछेगा।

2. मन न लगाये यहां,
जाना है हमको वहां
यहां के सुखों का अंत होगा,
वहां के सुखों का अंत न होगा।

3. आयेगा यीशु यहां,
ले जायेगा हमको वहां
वादा यीशु का पूरा होगा,
अनंत जीवन हमको मिलेगा।