Sambhal Prabhuji, Jeevan Ke Har Pal Mein | संभाल प्रभुजी, जीवन के हर पल में।

Jesus song lyrics
संभाल प्रभुजी, जीवन के हर पल में | Sambhal Prabhuji, jeevan ke har pal mein.

संभाल प्रभुजी..

संभाल प्रभुजी, जीवन के हर पल में
अब तक हम को संभाला तूने
आगे भी अगुवाई कर

1. जैसे मुर्गी बच्चों को पंखों तले छिपाती
वैसा ही तेरा साया, शरण का है हमारा

2. वादा ये तूने किया, छोड़े न कभी मुझे
खींचा है रूप मेरा, हथेली में अपनी

3. सनातन के यहोवा तू ही हमारा बल है
तेरे वचन से हमने, जीवन में ज्योत पाई

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!