Tu Ne Mujhe Aage-peechhe Gher Rakha Hai | तूने मुझे आगे-पीछे घेर रखा है Hindi Lyrics.

Jesus song lyrics
तूने मुझे आगे-पीछे घेर रखा है Lyrics
तूने मुझे आगे-पीछे घेर रखा है Song Image

तूने मुझे आगे-पीछे घेर रखा है Lyrics

तूने मुझे आगे-पीछे घेर रखा है
अपना हाथ मुझ पर रखा रहता है
तेरी आत्मा से भाग कर मैं कहां जाउंगा

1. आकाश में चढूं तो तू वहां है
अधोलोक में जाउं तो तू वहां है
तेरी आत्मा से भागकर मैं कहां जाउं

2. तूफान में घिरूं तो तू वहां है
लहरों में चलूं तो तू वहां है
तेरी आत्मा से भटक कर मैं कहां जाएं