Duniya Ke Kone-kone Mein Lyrics | दुनिया के कोने-कोने में गूंज रहा यीशु का नाम.

Jesus song lyrics
दुनिया के कोने-कोने में Lyrics
दुनिया के कोने-कोने में Song Image

दुनिया के कोने-कोने में

दुनिया के कोने-कोने में
गूंज रहा यीशु का नाम
कैसा प्यारा यीशु का नाम
दुनिया में हालेलूय्याह

1. खून की नदिया बह रही थी
सूली से सारे जहां से
बहती नदी में पापों को धो लो
पाओगे तुम शिफा जहां में

2. आसमान के नीचे मनुष्यो के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है
आत्मा सच्चाई से आराधना स्तुति
कराना हमारा काम है