
हमको मसीह के प्यार से...
हमको मसीह के प्यार से
कौन अलग कर सकता है
चाहे आंधी या तूफान,
चाहे मौत का हो फरमान
हमको मसीह के प्यार से......
(1) जिसने हमसे प्रेम किया,
जयवंत जीवन हमको दिया
कोई शक्ति, कोई युक्ति,
न ही शासक जुदा कर सकता है
(2) यीशु जो अपने साथ है,
उस पर अटल विश्वास है
चाहे शैतां की हो सेना,
उसके आगे न कोई टिक सकता है ।