
पाक रूह के दरिया में...
पाक रूह के दरिया में हम डूब जाएँगे
तू प्यार हमारा है
दिलदार हमारा है
हम तुझमें खो जाएंगे
पाक रूह के.......
1. जीने का सलीखा येशु
तूने ही सिखाया है
ज़िन्दगी को मेरी येशु
तूने ही सवारा है -2
पाक रूह के.......
2. तेरा ही कलाम येशु
अब मेरी ढाल है
चलूँ संग तेरे सदा
मेरी फरियाद है - 2
पाक रूह के.......
3. अपने मसा से येशु
रूह मेरी भरदे
बनूँ तेरे जैसा
मुझे तेरे जैसा करदे - 2
पाक रूह के.......