हे मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो | Hey mere man, yahova ko Lyrics | Ankur narula Christian song.

Jesus song lyrics
हे मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो | Hey mere man, Yahova ko dhanya dhanya kaho.

हे मेरे मन..

हे मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो
हे मेरे मन यहोवा को धन्य कहते रहो
जो कुछ भी मुझ में है, उसको धन्य कहे
हे मेरे मन......

1. वही तेरे अधर्म को क्षमा करता है
तेरे सारे रोगों को चंगा करता है
हाल्लेलुइयाह-2
वही तो तेरे, प्राण को, नाश होने से बचाता है
हे मेरे मन......

2. विनाश के गड्ढे से मुझे निकाला
पापों की दल दल से मुझे उभारा
हाल्लेलुइयाह-2
मेरे पैरों को, दृढ़ किया है, चट्टान पर खड़ा किया है
हे मेरे मन......

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!