यीशु मेरा मीठा पानी है | Yeshu Mera Meetha Paani Hai Lyrics.

Jesus song lyrics
यीशु मेरा मीठा पानी है | Yeshu mera meetha paani hai.

यीशु मेरा मीठा पानी है..

यीशु मेरा मीठा पानी है
जो पिए बच जाएगा
चश्मा बहता है बहता जाएगा

1. यह है दरिया तृप्त है करता
उजड़ा जीवन खुशियों से भरता
चश्मा बहता है बहता जाएगा
यीशु मेरा मीठा पानी....

2. जीवन जल है बे कीमत है
प्यास ना होवे ऐसी नेहमत है
जिंदगी देता है देता जाएगा
यीशु मेरा मीठा पानी....

3. कड़वाहट सब दूर करेगा
जीवन में यह जरूर भरेगा
चश्मा बहता है बहता जाएगा
यीशु मेरा मीठा पानी....

4. दुखियों के सब दुख हर लेता
सारे रोगों से शिफा वो देता
शिफा देता है देता जाएगा

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!