विश्वास हम करते हैं | Vishwas Hum Karte Hain Lyrics.

विश्वास हम करते हैं | Vishwas hum karte hain.

विश्वास हम करते हैं..

विश्वास हम करते हैं
एक ऐसे राज की बात
जीवन भर राज्य करेंगे
यीशु मसीह के साथ

1. कोई झूठी बात नहीं ये
प्रभु एक दिन आएगा
सब जाती धर्म का घुटना
महिमा में झुक जाएगा
कोई वक़्त न उसका जाने
दिन होगा या हो रात -विश्वास से ...

2. संसार का परमेश्वर
सबने जिसको ठुकराया
एक गहरे प्यार में जिसने
अपने लहू को बहाया
केवल उस नाम में जीवन
आशीषों की बरसात -विश्वास से ...

3. धरती आकाश का स्वामी
यदि तुझको आज पुकारे
उसके हाथों में देना
सब चिंताएं दुःख सारे
महिमामय जीवन देगा
बस करना है इकरार -विश्वास से ...