
येशु ने कहा..
येशु ने कहां तुम ज़मा हो के
मेरी याद में ये किया करो
मुझमें ज़िन्दगी है तेरे लिए
मुझे खाया करो मुझे पिया करो
येशु ने कहां.....
1. मैं जो तेरी ज़िन्दगी में आऊंगा
सब कमीयां ग़मिया मिटाऊंगा
तुझको उठा के खड़ा मैं करूंगा
उठा के तुझे गले से लगाऊंगा
दूंगा मैं हर ख़ुशी
होठों पे हसी मुझ सी ज़िन्दगी
तुम जिया करो
येशु ने कहां..
2. उसमें सदा मैं बना रहूंगा
जो मेरी बातों को अपनायेगा
वो मुझमें और मैं उसमें रहूंगा
वो अब्दी ज़िन्दगी पाएगा
ना वैर रखो दयावान बनो
गैरो के जरूम तुम सिया करो
येशु ने कहां...
3. ये दुनियां तुमसे वैर करेंगी
क्योंकि उसने मुझसे भी किया है
भरमाए ना जाना तुम शैतान में
कब किसको उसने चैन दिया है
आशीष के लिए तुम बुलाए गए
आशीष ही सभी को दिया करो
येशु ने कहां..