चांद सूरज की प्रस्तीस हम नहीं करते | Chand Suraj Ki Prastish Hum Nahi Karte.

Jesus song lyrics
चांद सूरज की प्रस्तीस | Chand Suraj Ki Prastish.

क्योंकि जिंदा खुदा..

चांद सूरज की प्रस्तीस
हम नहीं करते
दुनिया के माबूदों के
आगे नहीं झुकते

कोरस
क्योंकि जिंदा खुदा है हमारा
जिंदा खुदा है हमारा

ख़ुशख़बरी फैलाएंगे
रूह में बढ़ते जायेंगे
खोए सब इंसानों को
पास यीशु के लाएँगे
शैतानो के तूफान से
हम नहीं डरते

जब सिताइश होती है
रूह की बारिश होती है
यीशु तेरी हुजूरी में
रूह की जुंबिश होती है
तेरी कुंव्वत से खाली
हम नहीं रहते

जब तेरी रहमत होती है
नाकाम मकाम मिल जाते हैं
यीशु तेरी रहमत से
दुआ कबूल हो जाती है
तेरे मजमे से खाली
हम नहीं जाते

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!