नदियाँ ताली बजाएँ..
राज्य राज्य के लोग स्तुति करें
क्योंकि यीशु राजा हुआ
देश देश के लोग आनंद करें
क्योंकि यीशु राजा हुआ
नदियाँ ताली बजाएँ
पहाड़ झूम उठे
मैदान प्रफुल्लित हो
समुद्र गरज उठे
3.उसकी करुणा कैसी अनमोल है
उसकी सच्चाई आकाश मंडल में है
उसकी धार्मिकता ऊँचे पर्वत समान
उसके सारे नियम अथाह सागर समान
नदियाँ ताली बजाएँ..
2.यहोवा महान और
स्तुति के योग्य है
आओ सराहो मिलकर उसको भजे -2
उसके सामर्थ की कोई तुलना नहीं
उसके प्रेम की कोई सीमा नहीं -2
नदियाँ ताली बजाएँ..
