जागो मसीह के लोगों | Jaago Maseeh Ke Logon Lyrics.

Jesus song lyrics
जागो मसीह के लोगों | jaago maseeh ke logon.

जागो मसीह के लोगों..

आ.. आ...
जागो मसीह के लोगों
तुम शुभ समाचार सुनाओ -2
यशु के कलाम को लेकर-2
दुनिया के छोर तक जाओ

जो भी तुम करो यशु नाम में करो
डरते खुदा से हर काम को करो-2
कभी भी ना तुझे वो अनाथ छोड़ेगा
शुक्र खुदा का सुबह शाम को करो
यशु की राह पे चलकर-2 यशु की तरह हो जाओ
जागो मसीह के लोगों...

हुआ कुर्बान वो हमारे वास्ते
कुचला वो हमको उठाने के लिए-2
वचन खुदा का आया यशु बनकर
नया संसार को बनाने के लिए
उसके लहू से धुलकर-2
जिंदगी नई पा जाओ
जागो मसीह के लोगों..

यशु तू ही खुदा है बताओ सबको
वो ही संसार को बनाने वाला है।
एक दिन गया था वो आसमानों पे
देखो वो फिर से आने वाला है
दिया विश्वास का लेकर-2
रूह के तेल से जलाओ
जागो मसीह के लोगों..

जाकर बताओ बड़े काम उसके
जो भी खुदा ने अपने लोगों में किए
बर्रा खुदा का है यशु नासरी
कुर्बान हुआ है अपने लोगों के लिए
तुम हो जहां की ज्योति-2
ज्योति ही तुम फैलाओ
जागो मसीह के लोगों..