आदर और महिमा के योग्य है यीशु मसीह | Yeshu Teri Aaradhana Lyrics.

Jesus song lyrics
आदर और महिमा के योग्य है यीशु मसीह | Aadar aur mahima ke yogya hai yeshu masih.

यीशु तेरी आराधना..

आदर और महिमा के योग्य है
यीशु मसीह
सब नामों में श्रेष्ठ है वो
नाम है यीशु मसीह

यीशु तेरी आराधना
करता रहूँ सदा सर्वदा
यीशु तेरी आराधना
करता रहूँ सदा सर्वदा

तूने मुझको बनाया
और इसलिए बनाया
गाऊँ महिमा तेरी
तूने दिल में अपना सिंहासन लगाया


1. एक दुआ है मुझे, मसा कर दे
फल रूहे पाक का मुझमें भर दे
दाऊद जैसे मैं भी भजन गाऊँगा
तुझमें प्रभु मैं भी मगन रहूँगा
तुझमें प्रभु मैं भी मगन रहूँगा
तूने मुझको बनाया


2. हरदम तेरी ख़्वाहिश करूँगा,
ख़्वाबों ख़यालों में सोचा करूँगा
बातों से भी और कामों से भी
ज़िंदगी के हर एक मुक़ाम में भी
तेरे नाम को ऊँचा करूँगा
तूने मुझको बनाया..

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!