Bhjne Aaye Hain Pitaji Lyrics | भजने आए हैं पिताजी।

Jesus song lyrics
भजने आए हैं पिताजी | Bajne aaye hain Pitaji.

भजने आए हैं..

भजने आए हैं पिताजी
आत्मा, सच्चाई से तुझको (2)
झुकते हैं प्रणाम करके
आए हैं हम भजने भजने
भजने आए हैं पिताजी
आत्मा, सच्चाई से तुझको।

1. देन पुत्र की है देनी
सर्वदा भण्डार से जो (2)
हे पिता त्रिएक स्वामी
आए हैं हम भजने भजने
भजने आए हैं पिताजी
आत्मा, सच्चाई से ...।

2. पापियों का मित्र तु है
पाप को तू मिटाने आया (2)
तू है सच्चा मुक्तिदाता
आए हैं हम भजने भजने
भजने आए हैं पिताजी
आत्मा, सच्चाई से......

3. जख्मी हाथ है कैसे सुन्दर
तू ने जय पाई है सब पर (2)
अपना प्रभु जान तुझको
आए हैं हम भजने भजने
भजने आए हैं पिताजी
आत्मा, सच्चाई से......

4. मण्डली का प्रधान तू है
और सिरे का पत्थर भी है (2)
राजाओं का राजा तू है
आए हैं हम भजने भजने
भजने आए हैं पिताजी
आत्मा, सच्चाई से......

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!