Yeshu Naam Mila Hindi Lyrics | यीशु नाम मिला | Anil Kant.

Jesus song lyrics
यीशु नाम मिला | Yeshu Naam Mila.

यीशु नाम मिला..

यीशु नाम मिला, यीशु नाम मिला
मेरा जीवन सवर गया 2
यीशु नाम मिला, यीशु नाम मिला
मेरा जीवन सवर गया - 2

1. तूने लहू के कतरों को
मेरे लिये बहा दिया
तू ने जां बदन देकर
यीशु मुझको बचा लिया (2)
तेरे लहू से - 2
यीशू के लहू से, मसीह के लहू से
मेरा जीवन सवर गया - 2
यीशु नाम मिला…

2. तेरा नाम जो लेता है
वो जिन्दगी पाता है
तेरी राहों पे चल कर
रूह ईनाम में पाता है (2)
तेरे रूह से - 2
खुदा के रूह से, तेरे रूह से
मेरा जीवन सवर गया - 2
यीशु नाम मिला…

3. यीशु तेरी हजु़री में
कुदरत और जलाल है
यीशु तेरे ही हाथों में
मौज़जात कमाल है (2)
तेरे छूने से - 2
मसीह के छूने से, खुदा के छुने से
मेरा जीवन सवर गया 2
यीशु नाम मिला…

4. यीशु अब मेरे जीवन का
एक तू ही सहारा है
मेरे जीवन की कश्ती का
यीशु तू ही किनारा है (2)
यीशु तू मिला, हाँ मुझे तू मिला
हाँ मुझे तू मिला, यीशु तू मिला
मेरा जीवन सवर गया - 2
यीशु नाम मिला…

#button=(ok Go it)

Update cookies preferences
Ok, Go it!